जमुई : जमुई जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक आवारा कुत्ते ने महज एक घंटे के भीतर 27 लोगों को काट लिया. घायलों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन और अन्य प्राथमिक उपचार दिए गए.
जानकारी के अनुसार, नगर परिषद क्षेत्र के शिवनडीह मोहल्ले में सबसे ज्यादा सात लोग घायल हुए. वहीं, सदर अस्पताल परिसर में भी चार लोगों को कुत्ते ने निशाना बनाया। इसके अलावा महाराजगंज और महिसौड़ी सहित कई अन्य इलाकों में भी लोग घायल हुए. घायलों की पहचान पिंटू कुमार, कविता कुमारी, छोटी कुमारी, चुन्नू कुमार, गोविंद विश्वकर्मा, बादल कुमार, सपना कुमारी, मन्नत कुमारी, कपिल देव चौधरी, शकीला बानो, प्रवीण खातून, दीपक कुमार, मोहम्मद शुभम, चंचला देवी और सविता कुमारी सहित अन्य के रूप में हुई है.
सदर अस्पताल के इमरजेंसी पर्ची काउंटर पर कार्यरत बिट्टू कुमार ने बताया कि महज एक घंटे में 27 अलग-अलग केस दर्ज किए गए. चौंकाने वाली बात यह रही कि लगातार लोगों पर हमला करने के बाद वही कुत्ता सदर अस्पताल के गेट पर मृत पाया गया. स्थानीय लोगों का मानना है कि लगातार हमलों के कारण उसके शरीर में जहर फैल गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. लोग अपने बच्चों और परिजनों को लेकर बेहद सतर्क हो गए हैं. नगर परिषद प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या पर तुरंत कार्रवाई की मांग उठने लगी है.