Left Banner
Right Banner

गाली-गलौज से शुरू हुआ झगड़ा, पहुंचा मौत तक – जबलपुर का दिल दहला देने वाला कांड

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में पुराने विवाद के चलते चाकू बाजी की घटना सामने आई है इस घटना में दो युवकों पर चाकू से हमला किया गया था जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसका इलाज शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है, जहां पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी खमरिया ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि थाना खमरिया के मुकेश कोल निवासी ईसाई मोहल्ला पिपरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मजदूरी करता है जो दिनांक 22-9-25 को शाम 7 बजे अपने साथी शिवराज कोल के साथ ईसाई मोहल्ला पिपरिया मे जग्गू मोरे के घर के पास था तभी वहा टंकी मोहल्ला पिपरिया निवासी राहुल गोटिया आया और पुरानी बात को लेकर उसके साथ गाली गलोज करने लगा, गालियां देने से मना करने पर नाक में मुक्का मारकर चोट पहॅुचा दी और जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर पेट में चोट पहुॅचा दी उसका साथी शिवराज कोल बीच बचाव करने लगा तो शिवराज कोल केा भी आरोपी ने चाकू मारकर पैट और सिर में हमला कर घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 109(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
घटना में घायल हुए मुकेश कोल को परिजन विक्टोरिया अस्पताल से घर लेकर आ गये थे.जहा घर पर मुकेश कोल की मौत हो गई है.सूचना पर पहुंची खमरिया थाना पुलिस ने पंचनामा कार्रवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए राहुल गोटिया के व्दारा चाकू मारने से आई चोटो के कारण मुकेश कोल की मृत्यु होने पर प्रकरण में धारा 103(1) बीएनएस का ईजाफा करते हुये आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर मटामर रोड मे दबिश देते हुये आरोपी राुहल कोल गिरफ्तार किया गया घटना मे प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा.
Advertisements
Advertisement