Left Banner
Right Banner

बलिया : ससुर-बहू के झगड़े ने ली खौफनाक करवट, दांत से काट डाला अंगूठा!

 

यूपी : बलिया में पारिवारिक विवाद से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.पारिवारिक विवाद में बहू ने अपने ससुर पर जानलेवा हमला करते हुए उनके अंगूठे को दांत से काटकर अलग कर दिया.पीड़ित रामचंद्र गोंड ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बहू पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.मामला सहतवार थाना क्षेत्र का है.

रामचंद्र गोंड (निवासी : वार्ड नंबर 13, सहतवार) ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बहू शशिकला ने उन्हें गाली देते हुए लाठी से हमला करने की कोशिश की.विवाद के दौरान, बहू ने उनके बाएं हाथ का अंगूठा दांत से काटकर अलग कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. 

घटना के समय शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और बीच-बचाव किया.इसके बाद बहू वहां से चली गई. रामचंद्र गोंड ने आरोप लगाया कि हमले के बाद उनकी बहू ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.पुलिस ने मामले में बहू के खिलाफ रपट लिखने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement