Left Banner
Right Banner

सोनभद्र में पुलिस का डंडा! अवैध बालू लदे ट्रैक्टर समेत चालक दबोचा गया

सोनभद्र : सोनभद्र के विंढमगंज में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का डंडा जमकर चला है.विंढमगंज पुलिस ने खनन माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेरते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.पुलिस ने अवैध बालू लादकर ले जा रहे एक स्वराज ट्रैक्टर को उसके चालक सहित रंगेहाथ दबोच लिया.

यह कार्रवाई की गई, जब विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पोलवां में पुलिस टीम गश्त कर रही थी.इसी दौरान, पुलिस ने स्वराज ट्रैक्टर (संख्या UP64AR1083) को अवैध रूप से बालू ढोते हुए पकड़ लिया.ट्रैक्टर को चला रहे चालक की पहचान राजू कुमार पुत्र श्याम बिहारी, निवासी ग्राम महुली, थाना विंढमगंज के रूप में हुई है, जिसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.

थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने मामले में तनिक भी देर न करते हुए तत्काल कार्रवाई की.उन्होंने अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया है.मामले की गंभीरता को देखते हुए, क्षेत्राधिकारी दूद्धी और खान अधिकारी सोनभद्र को भी तुरंत दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया.खनन विभाग की रिपोर्ट मिलते ही, पुलिस ने अभियुक्त राजू कुमार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

 

थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं को दो टूक चेतावनी दी है.उन्होंने साफ कहा है कि अवैध खनन में लिप्त व्यक्ति चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएगा.उन्होंने यह भी बताया कि कनहर और आसपास के इलाकों में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी.यह गिरफ्तारी इस बात का स्पष्ट संकेत है कि विंढमगंज पुलिस अवैध खनन के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह सक्रिय और कटिबद्ध है.

Advertisements
Advertisement