पन्ना : बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दस हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देश पर बृजपुर थाना क्षेत्र में की गई.
बृजपुर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छह सितंबर 2025 को एक नाबालिग पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका जीजा ही उसका शोषण कर रहा था.इस गंभीर आरोप के बाद थाना बृजपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 207/2025 दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया.पुलिस ने आरोपी पर धारा 65 (1) बीएनएस और लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम यानी पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी.
घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.लगातार प्रयासों के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू ने आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। साथ ही, थाना स्तर पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई थी.
इसी बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी अपने घर के आसपास दिखाई दे रहा है.सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह भदौरिया ने पुलिस बल के साथ इलाके की घेराबंदी की.घेराबंदी इतनी मजबूत थी कि आरोपी भाग नहीं सका और पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की और आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया.न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को सीधे जेल भेजने का आदेश दिया.
पन्ना पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर यह संदेश साफ हो गया है कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता.खासकर जब मामला नाबालिग के साथ दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध से जुड़ा हो, तो पुलिस किसी भी कीमत पर अपराधी को सजा से बचने नहीं देगी.
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है.उन्होंने कहा कि नाबालिगों के साथ होने वाले अपराध समाज के लिए कलंक हैं और ऐसे मामलों में पन्ना पुलिस शून्य सहनशीलता की नीति पर काम कर रही है.उन्होंने जनता से भी अपील की है कि ऐसे अपराधों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों को समय रहते पकड़कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सके.