Left Banner
Right Banner

बिहार: गरीब और असहायों की मदद के लिए इनरव्हील क्लब करेगा ‘डांडिया नाइट’, जुटाएगा फंड

बोधगया:  नवरात्रि और दशहरा महोत्सव के मौके पर इनरव्हील क्लब ऑफ बोधगया ने समाजसेवा की एक नई मिसाल पेश करने का निर्णय लिया है. क्लब इस बार डांडिया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिसका उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए फंड जुटाना है.

क्लब की अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) वीणा पाठक ने जानकारी दी कि यह रंगारंग कार्यक्रम दशमी की रात बोधगया स्थित आनंद होटल में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि क्लब समय-समय पर सामाजिक और चैरिटी गतिविधियों का आयोजन करता रहा है और इस बार का आयोजन भी पूरी तरह से समाजसेवा को समर्पित रहेगा. कार्यक्रम को खास बनाने के लिए क्लब की ओर से कई आकर्षक प्रस्तुतियों की तैयारी की जा रही है। इसमें पारिवारिक माहौल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ मिलकर डांडिया नाइट का आनंद उठा सकें.

क्लब के सदस्यों ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग टिकट खरीदकर इस अभियान से जुड़ें. उन्होंने कहा कि इसमें सहभागिता न सिर्फ लोगों को सांस्कृतिक मनोरंजन का अवसर देगी, बल्कि जरूरतमंदों की मदद करने का संतोष भी दिलाएगी.इनरव्हील क्लब का मानना है कि त्योहारों के मौके पर समाजसेवा को जोड़ने से उत्सव की खुशी कई गुना बढ़ जाती है. यही वजह है कि यह डांडिया नाइट एक अलग ही अंदाज में सामाजिक सरोकार और सांस्कृतिक उत्सव का संगम साबित होगी.

Advertisements
Advertisement