मरवाही : सोमवार को एक दुखद हादसा सामने आया। मुख्य मार्ग पर स्थित संजू होंडा शो रूम के ऊपर चल रहे भवन निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर 11 के.वी. बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मरवाही के चंगेरी गांव के नारियान टोला निवासी अशोक केवट है, जो मजदूरी का काम करता था.
जानकारी के अनुसार, अशोक केवट रोज की तरह मजदूरी के लिए मरवाही पहुंचा था और संजू होंडा शो रूम के निर्माण स्थल पर छत पर काम कर रहा था.इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे 11 केवी बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ.हादसे की सूचना मिलते ही मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची.
साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गई। जिसके बाद मरवाही पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.वही इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि भवन निर्माण के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ.मजदूर की जान इस लापरवाही की भेंट चढ़ गई.
फिलहाल, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.