Left Banner
Right Banner

शादी का झांसा देकर नाबालिग का शोषण, पुलिस ने फरार आरोपियों के घरों में की छापेमारी

 

सुपौल : जिले में नाबालिग को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कुर्की-जब्ती की. यह कार्रवाई त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की कुशहा पंचायत अंतर्गत योगियाचाही वार्ड संख्या 6 में की गई. फरार आरोपियों में पंकज सरदार, सुशील सरदार, छुतहरु सरदार, रवीना देवी और राजदीप कुमार शामिल हैं.

पुलिस ने न्यायालय के आदेश के आलोक में आरोपियों के घरों की कुर्की-जब्ती करते हुए चौकी, दरवाजा, खिड़की, पंखा समेत कई सामान जब्त कर लिए. मामले में मुख्य आरोपी सोनू कुमार पहले से ही न्यायिक हिरासत में है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए मामले में आरोप था कि नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया गया.

 

जिसके बाद से ही उपरोक्त आरोपी फरार हो गए थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे थे. इस मौके पर अनुसंधानकर्ता एसआइ मनीष कुमार, एसआइ संजीव झा, एसआइ लवली कुमारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement