सुपौल : थाना क्षेत्र के महेशपुर स्थित एनएच 106 के कदम चौक के समीप सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें कार और तेज़ रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसा इतनी भयावह थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर तीन युवक सवार थे और वह तेज़ गति से चल रही थी. इसी दौरान सामने से आ रही एक कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. मृतक की पहचान राघोपुर प्रखंड की देवीपुर पंचायत कोरियापट्टी निवासी जय नारायण मुखिया के पुत्र वीरेंद्र मुखिया (25) के रूप में हुई है.
घायल युवकों का नाम रंजीत कुमार (25) एवं किशोर कुमार (25) है. सूचना मिलते ही पिपरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को पिपरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने वीरेंद्र मुखिया को मृत घोषित कर दिया. अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम हेतु सुपौल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है.