Left Banner
Right Banner

विकसित उत्तर प्रदेश 2047: मुख्यमंत्री योगी ने निकाय अध्यक्षों से किया रणनीतिक संवाद

 

मीरजापुर : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विकसित उत्तर प्रदेश 2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व महाअभियान को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया.उन्होंने प्रदेश के एक-एक निकायों के सदन के अध्यक्षों, महापौर से संवाद करते हुए उनके विकास विजन के बारे में जानकारी ली.बता दे योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान से विकसित उत्तर प्रदेश का विजन तैयार करना चाहते है.

जिसमें कृषक, महिलाएं, उद्यमी, शिक्षाविद, प्रबुद्ध वर्ग अन्य की आकांक्षाओं को सम्मिलित कर एक रणनीति बनाई जाएगी, जिससे प्रदेश को भारत का सशक्त और समृद्ध राज्य बनाया जा सके.विकसित, उत्तर प्रदेश के विकसित बनाने के संकल्प को साकार बनाने के लिए प्रदेश के निकायों के अध्यक्ष, महापौर, सदस्य, पार्षद से इसे जन आंदोलन का आह्वान किया गया है.

मुख्यमंत्री ने इसी महा अभियान को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद कर पालिका की वार्षिक आय बढ़ाने, विंध्यधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पालिका की भूमि पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाकर यात्री सुविधा देकर पालिका की आय बढ़ाने के लिए सुझाव दिया.जिसपर नपाध्यक्ष ने सूबे के मुखिया को बताया कि सदन के सदस्यों द्वारा बोर्ड बैठक में आत्मनिर्भर पालिका बनाने का प्रस्ताव पास किया गया था.

विंध्याचल में चौबीस बिगहा जमीन पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाने के लिए सहमति जताई है, इसके साथ ही यात्री सुविधाओं के लिए एक सार्वजनिक हाल बनाना चाहते है, जहां यात्री आकार सभी प्रकार की सुविधा को ले सके.साथ ही साथ उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि अगर ओझला पुल पर चेक डैम बनाकर पानी रोका जाए और पर्यटन की दृष्टि सौ दो सौ नावे चलवाया जाए तो वहां के नाविक परिवारों को रोजगार मिलेगा.

मंदिर के पास होने से वहां पर इको टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.इसके साथ ही नपाध्यक्ष ने पालिका के डिजिटलीकरण के बारे में भी उन्हें जानकारी दी और कहा कि नागरिक सुविधाओं को देखते हुए ऑनलाइन वन टैप सुविधा दी जा रही है.सोलर सिटी के रूप में नगर को डेवलप विकसित करने का भी प्रयास है, मेटल बर्तन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी खोला जाए। पालिका द्वारा इस बार अपनी आय को बढ़ाकर ग्यारह करोड़ तक किया गया है.

Advertisements
Advertisement