रायबरेली : मेला और बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गहने उड़ाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.शहर कोतवाल शिव शंकर सिंह व एसओजी प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह की 8 शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है.उनके कब्जे से सोने की चेन के टुकड़े,तीन कटर व ब्लेड बरामद हुई है.
पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
प्रेसवार्ता में सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मेला व बाजारों में गहने उड़ाने की घटना पर अंकुश लगाने के लिए टीम का गठन किया गया था.मुखबिर की सूचना पर एसओजी व शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के रेलवे स्टेशन से आठ शातिर महिलाओं को पकड़ा हैं.पकड़ी गई महिलाओं में गोरखपुर जिले की महिमा,सुनीता,गीता व रिंकी,बस्ती जिले की शशिकला उर्फ मीना,सिद्धार्थनगर की सरिता,महराजगंज की बिंदू व अंबेडकर नगर की उर्मिला शामिल हैं.
तलाशी के दौरान इनके पास से सोने की चेन के टुकड़े,तीन कटर,एक ब्लेड बरामद हुआ हैं.पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने दस हजार रुपए का नगद इनाम दिया है.टीम में दरोगा सीपी सिंह,एसएसआई जितेंद्र बहादुर सिंह,अखिल तोमर,गौरव तालियान,शेखर बालियान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.
Advertisements