Left Banner
Right Banner

मुख्तार जैसा न हो मेरा हाल… आजम खान ने बताया जेल में क्यों लगने लगा था डर

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान 23 महीनों बाद सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हो चुके हैं. इस समय वे दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने जेल के अंदर का अपना डर जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कुछ भी खाने पीने में डर लगता था.

आजम खान ने कहा कि जैसे ही मुझे पता चला मुख्तार अंसारी की मौत हो गई. मैंने टीवी पर देखा था. उसी के बाद से मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ कि मैं कुछ भी खाने-पीने से डरने लगा था. मुझे इस बात का डर था कि जेल में मुख्तार जैसा ही कुछ मेरे साथ भी न कर दिया जाए.

जेल में हुई थी अंसारी की मौत

सपा नेता मुख्तार अंसारी की मौत बांदा जेल में बंद रहने के दौरान हो गई थी. उनके भाई अफजाल अंसारी और बेटे उमर अंसारी ने उन्हें जेल में खाने में जहर मिलाकर दिए जाने का आरोप लगाया था. हालांकि जेल प्रशासन का साफ तौर पर कहना था कि अंसारी की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी. इस बात को डॉक्टरों ने भी कहा था. इसके बाद भी उस समय जमकर हंगामा देखने को मिला था.

अखिलेश रामपुर ही आएं मिलने- आजम

आजम के जेल से आने के बाद से ही कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसे में 8 तारीख को उनसे अखिलेश यादव मुलाकात करने वाले हैं. आजम ने अखिलेश से अपील की है कि वह उनसे मिलने के लिए रामपुर के आवास पर ही आएं. उन्होंने कहा कि मुझे अखबार से पता चला है. गरीब का घर है, जिसके अंदर दो ढाई फीट पानी बरसात में भरा रहता है. कोई बड़े आदमी तशरीफ लाएंगे मेरी इज्जत होगी.

Advertisements
Advertisement