बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. तमाम राजनीतिक दलों के साथ-साथ विधायक भी अपने क्षेत्र में एक्टिव हो गए हैं. इसी कड़ी में जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. ऐसा कहा जा रहा है कि इस चुनाव में वे इसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. अपने दौरे के दौरान उन्होंने RJD विधायक मुकेश रोशन को निकम्मा बताया है.
लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव शनिवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. तेजप्रताप यादव ने कई जगहों पर जन संवाद किया. वहीं इसके साथ ही कई मंदिरों में माथा भी टेका और आशीर्वाद लिया.
Advertisements