Left Banner
Right Banner

RJD के पीछे पड़े तेजप्रताप यादव, तेजस्वी के बाद इस विधायक को बनाया निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. तमाम राजनीतिक दलों के साथ-साथ विधायक भी अपने क्षेत्र में एक्टिव हो गए हैं. इसी कड़ी में जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. ऐसा कहा जा रहा है कि इस चुनाव में वे इसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. अपने दौरे के दौरान उन्होंने RJD विधायक मुकेश रोशन को निकम्मा बताया है.

लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव शनिवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. तेजप्रताप यादव ने कई जगहों पर जन संवाद किया. वहीं इसके साथ ही कई मंदिरों में माथा भी टेका और आशीर्वाद लिया.

तेजप्रताप ने आरजेडी विधायक को बताया निकम्मा

तेजप्रताप यादव का काफिला जब महुआ बाजार आया वैसे ही तेजप्रताप यादव पैदल सड़क पर चलने लगे. इसी बीच सड़क से कंक्रीट उठाकर लोगों को दिखाते हुए विकास कार्यो पर सवाल उठाया. उन्होंने स्थानीय RJD विधायक डॉ मुकेश रोशन को निकम्मा बताते हुए कहा कि यहां का विधायक कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि यह महुआ मुख्य मार्ग की सड़क है. केवल विधायक फंड का गलत उपयोग किया है.

उन्होंने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपना विधायक फंड केवल भाई, भतीजा को दिया गया है. इस क्षेत्र में घोटाला हुआ है. अगर जांच बैठा दिया जाए तो कितने लोग पकड़े जाएंगे. इससे पहले तेज प्रताप यादव तेजस्वी यादव  पर भी हमला बोल चुके हैं.

महुआ से चुनाव लड़ सकते हैं तेजप्रताप

बिहार विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की महुआ सीट को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. तेज प्रताप यादव बहुत पहले ही महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. तेज प्रताप यादव इस समय समस्तीपुर की हसनपुर सीट से विधायक हैं. इसके पहले वाले चुनाव में वे महुआ सीट से चुनकर आए थे. हालांकि उन्होंने 2020 में हसनपुर से चुनाव लड़ा था. पार्टी और परिवार होने के बाद से तेज प्रताप ने महुआ सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. यहां से इस समय आरजेडी से मुकेश रौशन विधायक हैं.

चुनाव से पहले ही उन्होंने आरजेडी और स्थानीय विधायक पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. ऐसे में तय है कि आने वाले चुनाव में इस सीट पर आरजेडी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Advertisements
Advertisement