Left Banner
Right Banner

Kaimur: लापता पत्नी की शिकायत करने पर पुलिस ने कहा- वो बदचलन थी… अब उसी के घर में बोरे में मिला महिला का शव

बिहार के कैमूर जिले सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दो दिन पहले शनिवार को लापता महिला का शव उसके ही घर की छत पर एक कमरे में प्लास्टिक के बोरे से बरामद हुआ. आशंका है कि महिला का शव हत्या के बाद छिपाया गया था. सोमवार की सुबह घर की सफाई करने के दौरान दुर्गंध आने लगा, जिसके बाद परिजनों ने देखा कि तो महिला का शव बोरे में ठूंस कर रखा गया था और वहां ब्लड भी गिरा हुआ था.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

चांदनी देवी के पति प्रजापति मिश्र ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. उसने कहा कि जब वह पत्नी के लापता होने की शिकायत लेकर थाने गए थे, तो पुलिस ने कहा था कि ‘तुम्हारी पत्नी कहीं भाग गई होगी, बाद में घर आ जाएगी’ और मामले की सही से जांच नहीं की, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

सड़क किया जाम

घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कहकर लोगों को शांत कराया. घटना के बाद से इलाक में हड़कंप मच गया है.

जांच में जुटी पुलिस

मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा घर में ही हत्या कर शव को बोड़ा में छिपाया गया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी आ रही है हर बिंदु पर जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement