बहरोड़: कृषि विभाग ने आत्मा योजना के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कृषक प्रशिक्षण केंद्र नीमराना में सोमवार को एकदिवसीय रबी फसल पूर्व किसान संगोष्ठी आयोजित की गई. इस संगोष्ठी में उपस्थित किसानों को रबी फसलों में कीट, व्याधि और रोग नियंत्रण की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई.
डॉ. महावीर सिंह, प्राचार्य, कृषि महाविद्यालय बुढ़वाल ने रबी फसलों में कीट, व्याधि और रोग नियंत्रण पर विस्तृत जानकारी दी. वही डॉ. प्रकाशवीर यादव, सीनियर वेटरनरी ऑफिसर, शाहजहांपुर (पशुपालन विभाग) ने पशु रोग प्रबंधन पर जानकारी साझा की. डॉ. हनुमान प्रसाद शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी माजरी कलां ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) की विस्तृत जानकारी दी. ब्लॉक सहायक कृषि अधिकारी, नीमराना ने प्राकृतिक खेती योजना की जानकारी दी.
सहायक कृषि अधिकारी सिलारपुर, नरसी लाल यादव ने कृषि विभाग की विभिन्न अनुदानित योजनाओं जैसे फार्मपॉन्ड अनुदान, पाइपलाइन अनुदान, तारबंदी अनुदान, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना और बैलों से खेती पर अनुदान की जानकारी दी गई.
किसानों के लिए उपयोगी जानकारियां
- डीएपी खाद के विकल्प के तौर पर SSP+यूरिया और NPK उर्वरकों की जानकारी दी गई
- राष्ट्रीय कीट निगरानी तंत्र ऑनलाइन एप डाउनलोड करने की जानकारी दी गई जिससे फसलों में रोग, कीट और व्याधि नियंत्रण हो सके.
- राज किसान गिरदावरी एप डाउनलोड करने की जानकारी दी गई जिससे किसान गिरदावरी में सही फसल का विवरण दर्ज कर सकें.
प्रशिक्षण में प्रगतिशील किसान रामचंद्र स्वामी, ताराचंद यादव, पवन यादव, रमेश यादव सहित अनेक किसान उपस्थित रहे. विभिन्न क्षेत्रों के कृषि पर्यवेक्षक जैसे ज्योति यादव, रोहिताश यादव, श्रीराम यादव, सवाई सिंह भढाना, सुनील कुमार, मोनू चौधरी, दिनेश कुमार, नाना मीणा, बाबूलाल जाट, संजय यादव, करिश्मा यादव आदि भी उपस्थित रहे. अंत में प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन किया गया. हरिकृष्ण प्रभात कृषि विशेषज्ञ, FTC PNB नीमराना ने उद्यानिकी फसलों में होने वाले रोग, कीट और व्याधि नियंत्रण की जानकारी दी.