Left Banner
Right Banner

बहराइच में आदमखोर के बाद कुत्ते का आतंक, मासूम बनी शिकार

बहराइच: बहराइच में आदमखोरो की मुसीबत अभी टली नहीं कि अब नई मुसीबत सामने आ गई है. अलग-अलग जगह पर आए दिन स्ट्रीट डॉग के काटने की खबर सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में रविवार को स्ट्रीट डॉग ने थाना रानीपुर क्षेत्र के रहने वाली 10 वर्षीय शांति को निशाना बनाया.

आदमखोरों की दहशत से जूझ रहे बहराइच के लोगों की परेशानी अभी कम भी नहीं हुई थी कि अब स्ट्रीट डॉग्स ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.

जिले के कई इलाकों से आए दिन कुत्तों के हमले की खबरें सामने आती रहती हैं. थाना रानीपुर क्षेत्र के भगहरिया गांव में एक आक्रामक कुत्ते ने 10 वर्षीय मासूम शांति को निशाना बना लिया. कुत्ते ने बच्ची पर दो बार हमला किया, जिससे उसके पैर में गंभीर चोटें आईं. फिलहाल बच्ची का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

घटना के बारे में शांति की मां माधुरी देवी ने बताया कि रविवार को उनकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी. वहां पर कई कुत्ते घूम रहे थे. शांति जैसे ही चारपाई पर चढ़ने लगी, अचानक एक कुत्ता झपटा और उसने पैर में दो-तीन जगह काट लिया. बच्ची के चीखने पर परिवार के लोग दौड़े और डंडे-लाठियों से कुत्ते को भगाया. हैरान करने वाली बात यह है कि यह पहला मौका नहीं था, इससे पहले भी यही कुत्ता शांति पर हमला कर चुका था. इतना ही नहीं, शांति के चाचा और गांव के कई अन्य लोग भी इस आक्रामक कुत्ते का शिकार बन चुके हैं.

पूरे गांव में दहशत का माहौल
गांव भगहरिया के लोग बताते हैं कि यह कुत्ता पिछले कई दिनों से गांव में आतंक मचाए हुए है. आए दिन किसी न किसी पर हमला कर देता है. खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को यह आसानी से निशाना बनाता है. लोगों का कहना है कि अब तो घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा है. खेतों और रास्तों पर पैदल निकलने वाले लोग डंडे और लाठियां साथ लेकर चलते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसे जल्द नहीं पकड़ा गया तो यह किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता है.

Advertisements
Advertisement