Left Banner
Right Banner

अमेठी में दुर्गा पूजा पंडाल के पास पेड़ काटने को लेकर बवाल, 12 घायल

अमेठी: जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में सोमवार की सुबह दुर्गा पूजा पंडाल के बगल आंधी में गिरे पेड़ की डाल काटने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया.

दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई की.

वहीं दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर में दुर्गा पूजा की झांकी सजाई गई है। इसी झांकी के बगल गूलर का एक पेड़ आंधी में टूटकर गिरा था.

दुर्गा पंडाल के बगल साफ सफाई करा रहे संतोष सिंह के साथ ग्रामीणों ने पेड़ की डाल काटने का प्रयास किया. इसी बात को लेकर एक पक्ष के जगप्रसाद ने डाल काटने का विरोध जताया. जिसको लेकर दोनों पक्षों में शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया. दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट में एक पक्ष से अमित सरोज, गया बक्स सिंह, तेज बहादुर सिंह, अनीत सिंह और मंगल सरोज घायल हो गए.

वहीं दूसरे पक्ष से जगप्रसाद यादव, दिनेश यादव, दुर्गेश यादव, धर्मेंद्र यादव, यशवंत यादव, श्रवण यादव और समीर यादव घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया.

घटना के बाद एसएचओ डीके यादव के साथ ही तहसीलदार राहुल सिंह व सीओ अतुल सिंह ने मौके पर जाकर दोनों पक्ष को माहौल न बिगाड़ने की हिदायत दी.

एसएचओ ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement