Left Banner
Right Banner

रीवा: शासकीय कॉलेज में मारपीट और धमकी, पुलिस कार्रवाई नदारद

मध्य प्रदेश: रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा अंतर्गत दिव्यगमा स्थित भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय में फैकल्टी कर्मचारियों से  हुई मारपीट और धमकी देने की घटना सामने आई हैं.

कर्मचारियों के अनुसार, असामाजिक तत्वों ने कॉलेज परिसर में प्रवेश कर हमला किया, जिससे परिसर में भय का माहौल बन गया.

आज 29 सितम्बर को कर्मचारियों ने मीडिया से बताया कि कॉलेज में कोई सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं है और सीसीटीवी कैमरे भी संचालित नहीं हैं। वहीं, छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण सुरक्षा की कमी एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है.

थाना पनवार में कर्मचारियों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ आवेदन दिया, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इससे अपराधियों के हौसले और बुलंद हैं और कर्मचारियों तथा छात्रों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है.

कर्मचारियों और छात्रों ने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा और ठोस कार्यवाही की मांग की है. कॉलेज में बढ़ती हिंसा और सुरक्षा की कमी ने शैक्षणिक माहौल पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल दिया है.

Advertisements
Advertisement