कुरुद: कुरुद दशहरा महोत्सव के पांचवे दिन छालीवुड इंडस्ट्रीज के प्रसिद्व लोक कलाकार उर्वशी साहू एवं उपासना वैष्णव ने कचरा- बोदरा कॉमेडी वाले अपने हास्य प्रहसन की प्रस्तुति दे दर्शकों से खूब तालियां बटोरी. इनके साथ प्रदेश के महशूर हीरोइन अनिकृति चौहान, फ़िल्म जानकी के निर्माता निर्देश मोहित साहू भी शिरकत कर सेंसर बोर्ड द्वारा उनके इस नई फिल्म को लेकर लगाई गई रोक के खिलाफ जनसमर्थन मांगने फ़िल्म को सुपर डुपर करने का समर्थन मांगा.

रविवार को नगर दशहरा समिति के बैनर तले पुरानी मंडी कुरुद में आयोजित कार्यक्रम में उर्वशी साहू कृत मया के संदेश के कलाकारों एवं आमंत्रित अतिथियों का समिति के महासचिव एवं समिति के सदस्यों द्वारा स्वगत किया गया.
तत्पश्चात छत्तसगढ़ी फिल्मों में हीरोइन अनिकृति चौहान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के अधिकार और सम्मान के लिए हमने जो जानकी नाम से फिल्म बनाई है उसे मुंबई में बैठे सेंसर बोर्ड के अधिकारी मान्यता नही दे रहे है लेकिन भले वे उन्हें मान्यता न दे, हमारी फ़िल्म आगामी दिनों में एक प्लेटफार्म में रिलीज होने जा रही है जिसे आप सबके स्नेह और सहयोग से सुपर-डुपर बनाना है. ततपश्चात उर्वशी साहू व साथी कलाकारों ने देवी भक्तिगीतों एवं ददरिया के साथ अपनी प्रस्तुति दी। मंच संचालन प्रभात बैस ने किया.

नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने कहा कि आयोजन समिति के संरक्षक अजय चंद्राकर के सहयोग से कुरुद का नगर दशहरा महोत्सव नित नये आयाम को छू रहा है. इस अवसर पर बतौर अतिथि नपा उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, पूर्व नपं अध्यक्ष राजकुमारी दीवान के अलावा नये पुराने पार्षदगण आयोजन समिति से जुड़े सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे.
Advertisements