औरंगाबाद: सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यवसाई को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना शहर के शाहपुर मुहल्ला स्थित हसौली मोड़ समीप समीप की है. जख्मी व्यवसायी की पहचान नावाडीह मुहल्ला स्थित वार्ड नंबर- 21 निवासी वसीम अहमद के पुत्र मेनहाज उर्फ बुलेट के रूप में हुई है.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि मेनहाज शहर के हसौली मोड़ के समीप गेट ग्रिल का दुकान चलाता है.
जानकारी मिली कि उसके दुकान पर किसी बात को लेकर कुछ लोगों से उसकी अनबन हुई थी. हालांकि वह कोई बड़ा मामला नहीं था. आज शाम मेनहाज अपनी दुकान को बंद कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में उस जगह बाइक सवार बदमाशों ने उसके बांह में गोली मार दी.
गोली मेनहाज के बांह से होते हुए छाती में घुस गया. घटना स्थल पर चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन मेंनहाज को मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गयाजी लेकर चले गए.
इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल के जुट गई है. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गोलीबारी की जानकारी मिली है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.