रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवॉन लॉज में सोमवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने 20 वर्षीय बॉयफ्रेंड मोहम्मद सद्दाम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों के बीच अफेयर को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान गुस्से में आकर लड़की ने सद्दाम पर पांच बार चाकू से हमला किया। उसके गले, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान मिले।
वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग लड़की ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंककर बिलासपुर भाग गई। वहां पहुंचकर उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन तुरंत उसे लेकर कोनी थाना पहुंचे और पूरी घटना बताई। इसके बाद बिलासपुर पुलिस ने रायपुर पुलिस को सूचना दी। गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लॉज का कमरा दूसरी चाबी से खुलवाकर सद्दाम का शव बरामद किया।
मृतक सद्दाम मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और रायपुर के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस जांच में पता चला कि वह 27 और 28 सितंबर को भी नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ लॉज आया था। 27 सितंबर को दोनों साथ में लॉज से निकले थे, जबकि 28 सितंबर को लड़की अकेले बाहर आती हुई दिखी। सोमवार की शाम हत्या का मामला उजागर हुआ।
गंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं नाबालिग लड़की से पूछताछ की जा रही है कि उसने लॉज में रुकने के लिए कौन सी आईडी दिखाई थी और वारदात के पीछे असली वजह क्या थी।
पुलिस का कहना है कि अफेयर के विवाद के चलते यह वारदात हुई है। फिलहाल नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। इस घटना ने रायपुर शहर को दहला दिया है और लॉज प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि नाबालिग कैसे वहां ठहर पाई।