ग्वालियर के मुरार वंशीपुरा इलाके में बाइक को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना सामने आई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, घर के बाहर बाइक रखने को लेकर राकेश राठौर और पड़ोसी सूरज पाल व अभिषेक पाल में विवाद हुआ। विवाद शांत कराने के बाद भी मामला बढ़ गया और दूसरे पक्ष के लोग राकेश के घर में घुसकर गोलियां चलाने लगे।
गोलीबारी में बहनोई घायल
घटना के दौरान चार राउंड फायर किए गए। गोली राकेश के बहनोई रामलखन राठौर की जांघ में लगी। रामलखन को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। आरोपित घटना के बाद फरार हो गए। मुरार थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
पड़ोसियों का विवाद और मारपीट
पड़ोसियों के बीच विवाद बाइक रखने को लेकर शुरू हुआ था। राकेश के बहनोई रामलखन हाल ही में दिल्ली से ग्वालियर आए थे और अपनी ससुराल में ठहरे हुए थे। सुबह हुए विवाद में मोहल्ले के अन्य लोगों ने हस्तक्षेप किया, लेकिन इसके बाद सूरज पाल और अभिषेक पाल अपने साथियों के साथ राकेश के घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी।
मोहल्ले में दहशत और वीडियो वायरल
घटना के दौरान मोहल्ले में दहशत फैल गई। कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे से घटना रिकॉर्ड की, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मुरार इलाके में इससे पहले भी पुलिस के सामने विवाद हो चुका है। इसी तरह की मारपीट की जानकारी पुलिस को जुआ खेलने की सूचना के दौरान मिली थी, जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे।
पुलिस की कार्रवाई
मुरार थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि पड़ोसियों के बीच लंबे समय से बने विवादों को देखते हुए दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए जाएंगे।
यह घटना इलाके में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की चुनौती को उजागर करती है। स्थानीय लोग चाहते हैं कि पुलिस आरोपितों को जल्द पकड़कर मामले का निष्पक्ष समाधान करे।