छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य में गौ पालन की स्थिति को लेकर बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौ माता के नाम पर राजनीति करने के बावजूद गायों और गोवंश की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। बैज के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में 2500 से अधिक गायों की मौत हुई है, जबकि करीब 5 लाख गोवंश गायब हो गए हैं।
बैज ने बताया कि इस मामले में कांग्रेस ने समोदा, खरोरा और गुल्लू क्षेत्रों में विशेष जांच कमेटी बनाई थी। जांच में पाया गया कि अधिकांश गाय भूख के कारण मर रही थीं। इसके अलावा, रोड एक्सीडेंट और जहरीले पदार्थ खाने से भी कई गायों की मौत हुई। बैज के अनुसार, 1200 से अधिक गाय भूख के कारण, 800 से अधिक रोड एक्सीडेंट में, और लगभग 200 गाय जहरीले पदार्थ खाने से मर गई।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार द्वारा पहले बनाए गए गौठानों को बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि राज्य में गोवंश की स्थिति बेहद खराब हो गई। बैज ने कहा कि सरकार की इस उपेक्षा के कारण गायों की दुर्दशा देखने को मिल रही है।
साथ ही उन्होंने प्रदेश में गौ तस्करी के मामलों पर भी चिंता जताई। बैज के अनुसार, इस सरकार के कार्यकाल में लगभग 5 लाख गाय गायब हो गई हैं। इसके अलावा, उन्होंने देश में बीफ निर्यात में वृद्धि को भी इस स्थिति का कारण बताया।
बैज ने कहा कि गौ संरक्षण केवल राजनीतिक नारा बनकर रह गया है और राज्य सरकार की लापरवाही के कारण गौ पालन की स्थिति भयावह हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत कार्रवाई करके गायों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और गायों की मौत और गायब होने की घटनाओं की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए।
इस मुद्दे को लेकर रायपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। इसमें पूर्व सांसद छाया वर्मा, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंद, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे। उन्होंने सरकार से तत्काल कार्रवाई करने और राज्य में गो संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की।
बैज ने स्पष्ट किया कि यदि राज्य सरकार ने इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस पूरे राज्य में इस मुद्दे को जनता के सामने उठाएगी और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेगी।