Left Banner
Right Banner

बिहार: दुर्गा पूजा में भीड़ को देखते हुए पुलिस की एडवाइजरी जारी; बच्चों के लिए पर्ची नियम,वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

नालंदा: बिहारशरीफ पुलिस ने दुर्गा पूजा के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विस्तृत एडवाइजरी और ट्रैफिक प्लान जारी किया है. पुलिस ने खासतौर पर अभिभावकों से अपील की है कि वे मेले में छोटे बच्चों को लाते समय उनकी जेब में एक पर्ची जरूर डालें, जिसमें बच्चे का नाम, अभिभावक का पूरा पता और मोबाइल नंबर लिखा हो. इससे बच्चों के बिछड़ जाने की स्थिति में उन्हें आसानी से उनके परिवार तक पहुंचाया जा सकेगा. साथ ही, माता-पिता को सलाह दी गई है कि वे पूरे मेले के दौरान बच्चों का हाथ पकड़कर ही चलें.

सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पूरा शहर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की निगरानी में रहेगा. पुलिस ने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा है कि पूजा पंडालों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में किसी भी तरह की गलत या संदिग्ध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषी पाए जाने पर तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.

शहर में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें और वहां से पैदल मेला घूमें. सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन सबसे ज्यादा भीड़ की संभावना है, इसलिए श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे धैर्यपूर्वक आगे बढ़ें और पुलिसकर्मियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को रास्ता देने में सहयोग करें.भीड़ और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने 4 अक्टूबर तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है. इस दौरान शहर के कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा, जबकि कुछ रास्तों को वन-वे बनाया गया है। इसके अलावा, शहर में 10 स्थानों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और 16 जगहों पर बैरियर लगाकर वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जाएगी.

 

 

Advertisements
Advertisement