इटावा: जनपद के थाना बलरई क्षेत्र के गढ़ी दलेल गांव में एक विधवा महिला के साथ उसके देवर द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़िता वर्षा ने बताया कि उसके पति की कुछ समय पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. पति की मौत के बाद से ही ससुराल के लोग उसे और उसके बेटे को लगातार परेशान कर रहे हैं.
वर्षा के अनुसार, घटना के दिन वह अपने कमरे में बैठी थीं, तभी उसका देवर वहां आया और मारपीट शुरू कर दी. जब उसने खुद को बचाने के लिए बाहर सड़क पर भागने की कोशिश की, तब भी आरोपित ने उसे नहीं छोड़ा और मारता रहा. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके और उसके बेटे के साथ जान से मारने की कोशिश की गई.
पूरी घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज पुलिस के पास मौजूद है. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है और न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना बलरई पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने भी प्रशासन से पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.