Left Banner
Right Banner

मधेपुरा: गोलीबारी में 18 वर्षीय युवक मनीष कुमार की मौत,घर के पास ऑटो से पुलिस ने बरामद किया शव

मधेपुरा : गम्हरिया थाना क्षेत्र के ईटवा जीवछपुर पंचायत में सोमवार देर शाम गोलीबारी में 18 वर्षीय मनीष कुमार की मौत हो गई. मृतक संजय यादव के सबसे छोटे बेटे थे. घटना इटवा वार्ड छह और टोक सिहपुर गांव के पास हुई, जहां कुछ युवकों के बीच अचानक गोली चली और मनीष की बांह में लगी. गंभीर रूप से घायल मनीष को स्थानीय लोग अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हैरानी की बात यह रही कि मनीष को स्थानीय लोग पुलिस को जानकारी दिए बिना ही शव लेकर घर चले गए.घटना की सूचना मिलने पर गम्हरिया पुलिस हरकत में आई और शव को मृतक के घर के पास ऑटो से बरामद किया गया. पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेज दिया गया है.

मृतक का परिवार हरियाणा में रहता था, जहां मनीष किसी कंपनी में काम करता था. वह लगभग 15-20 दिन पहले ही अपने गांव आया था. घटना की खबर पाते ही उसके माता-पिता हरियाणा से गांव के लिए रवाना हो गए हैं. ऑटो चालक ने बताया कि उन्हें रास्ते में पता चला कि मरीज की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने कहा कि परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. घटना के कारण और गोली चलाने वालों की पहचान के लिए गहन जांच शुरू कर दी गई है.

 

Advertisements
Advertisement