Left Banner
Right Banner

दमोह: छात्राओं को लेकर जा रहा ऑटो शराबी से टकराकर पलटा, एक की मौत…परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

दमोह: जिले के हटा थाना क्षेत्र में आने वाले ककराई वार्ड मार्ग पर सोमवार दोपहर छात्राओं को लेकर जा रही ऑटो एक शराबी से टकराकर पलट गया. जिससे ऑटो में सवार पांच छात्राएं घायल हो गईं और शराबी को भी चोट आई. स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, जिन्होंने सभी छात्राओं को डायल 112 की सहायता हटा सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया. रास्ते में एक छात्रा की मौत हो गई, अन्य फिलहाल जिला अस्पताल में इलाजरत हैं.

जानकारी के अनुसार, ख़ेजरा गांव से पांच छात्राएं ऑटो में सवार होकर हटा के शासकीय एमएलबी स्कूल पढ़ने आ रही थीं. जिनमें सुहानी लोधी, चंदा लोधी, सुषमा लोधी, पूजा लोधी और नीलम लोधी शामिल हैं. हटा-रनेह मार्ग पर बड़ी ककराई के नजदीक सड़क पर शराबी अचानक सामने आ गया, जिससे टकराकर ऑटो सड़क पर पलट गया और सभी छात्राएं घायल हो गईं. इसमें नंदनी पिता पूरन लोधी (14) निवासी खेजरा की मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन सुहानी पिता पूरन लोधी (17) की हालत गंभीर है और अन्य घायल छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल पर भी आरोप

परिजनों ने हटा अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि हटा अस्पताल के डॉक्टर अनंत कुमार ने पहले कहा था कि छात्रा को ऑक्सीजन की आवश्यकता है, लेकिन जब उसे जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा था तो उसे ऑक्सीजन नहीं लगाई गई, इसलिए उसकी मौत हुई है. शराबी राहगीर सुमैया रजक शराब के नशे में था और अचानक सड़क पर आकर ऑटो से टकरा गया.

दमोह जिला अस्पताल पहुंचे नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी ने बताया हटा में छात्राओं को लेकर जा रहा ऑटो शराबी से टकराकर पलट गया है. घायल छात्राओं को जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक की मौत हो गई और दूसरी छात्राओं का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement