अयोध्या: रामनगरी में इस बार दशहरे का रंग फीका पड़ सकता है. राम कथा पार्क में महीनों से बन रहे 240 फीट ऊंचे रावण और 190 फीट मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन अब नहीं होगा. पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस पर रोक लगा दी है. रामलीला समिति द्वारा तैयार इन विशाल पुतलों को देखने हजारों लोग जुट रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि इतनी ऊंचाई वाले पुतलों के दहन की अनुमति आयोजकों ने ली ही नहीं थी. गश्त के दौरान निर्माण दिखने पर कार्रवाई की गई.
फिल्म कलाकार रामलीला समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक का कहना है कि देशभर से आए कारीगरों ने एक महीने से मेहनत कर पुतले तैयार किए और अब तीन दिन पहले अचानक दहन पर रोक लगा देना लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर देगा.
इस बीच, प्रशासन ने दशहरा और दुर्गा पूजा को लेकर पूरे शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. हालांकि भक्त और दर्शक अब सबसे बड़े आकर्षण से वंचित रह जाएंगे.