धमतरी/रायपुर: छत्तीसगढ़ के 10वीं- 12वीं की छात्राओं के लिए बड़ी खबर है. राज्य सरकार ने सरकारी स्कूल से पास होकर कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है. जिसके तहत छात्राओं पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार रुपये मिलेगा, जो छात्राएं सरकारी स्कूल से पास होंगी उन्हें ही कॉलेज पढ़ने पर यह राशि मिलेगी. डिप्टी सीएम अरुण साव ने योजना की जानकारी दी है.
डिप्टी सीएम साव ने कहा- जो बच्चियां 10वीं और12वीं सरकारी स्कूल से पास होकर कॉलेज में प्रवेश लेगी उन्हें पढ़ाई के लिए सरकार 30 हजार रुपये देगी. यह इसी साल से लागू हो गया है और इसका पंजीयन भी प्रारंभ हो गया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा के बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है. अच्छे स्कूल बन रहे हैं, पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल मिल रहा है, छात्र-छात्राओं की जरूरतों का ध्यान रखकर विद्यालय का विकास किया जा रहा है.
बेटियों की शिक्षा की राह हो रही आसान
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन ने छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की है. सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है. यह योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है, बल्कि इससे बेटियों की शिक्षा की राह आसान हुई है.