इटावा: नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ लिपिक राजीव यादव की आत्महत्या मामले में बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस ने सपा चेयरमैन ज्योति गुप्ता के पति और पूर्व नपा अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू को वांछित अभियुक्त घोषित कर ₹25 हजार का इनाम घोषित किया है. सोमवार देर रात एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने यह कार्रवाई करते हुए संकेत दिया कि जल्द ही कुलदीप गुप्ता की हिस्ट्रीशीट भी खोली जा सकती है.
ज्ञात हो कि 26 सितंबर को नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक एवं शिक्षक कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रहे राजीव यादव ने यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व लिखे दो पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, उनके पति कुलदीप गुप्ता, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, सेवानिवृत्त पेशकार अतर सिंह सेंगर और सेवानिवृत्त अधीक्षक सुनील वर्मा पर गंभीर उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे.
मृतक के पुत्र सिद्धार्थ यादव की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पांचों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया. मामले के दर्ज होते ही सभी आरोपी फरार हो गए थे. विवेचक काशिफ हनीफ ने उनके घरों पर नोटिस चस्पा कर पुलिस के समक्ष पेश होने की चेतावनी दी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.