मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में एक परिवार में हुए घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल महिला की पहचान गीता बाई मरकाम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच मायके से अपने घर नहीं आने की बात को लेकर बात को लेकर झगड़ा हुआ था.
विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर आरोपी पति बतेश सिंह मरकाम ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह घायल महिला को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक गीता बाई शरीर पर गंभीर चोटें आयी हैं. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि थाना कुण्डम में गीता बाई मरकाम उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम चिरईपानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पिता सुकल आर्मो के घर में 1 वर्ष से रह रही है उसकी शादी गांव के बतेश सिंह मरकाम के साथ हुयी थी जिससे उसकी 2 बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी हैं दोनो बेटी अपनी अपनी ससुराल में रहती हैं उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है.
वह लगभग 1 वर्ष से अपने पिता सुकल आर्मो के साथ रहती है जिस कारण उसका पति बतेश सिंह मरकाम उसे पिता के घर में रहने से मना करता हैं और उसके पिता के घर में आकर उसके साथ गाली गलोज कर मारने की धमकी देकर भाग जाता था जब उसके पिता खाना खाकर गांव में चले गये थे वह भी खाना खाकर जैसी ही रात लगभग 8 बजे घर के कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर बिस्तर पर लेटने को हुयी तभी उसका पति बतेश सिंह मरकाम जो पहले से उसके घर के कमरे मे घुसा हुआ था.
ने जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से हमलाकर उसकी गर्दन में चोट पहुॅचा दी वह बिस्तर पर गिर गयी एवं चिल्लाई तो पति घर का दरवाजा खोलकर भाग गया तभी उसका भाई मनोज उसकी आवाज सुनकर कमरे के दरवाजे पर आ गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है जहा उसका इलाज चल रहा है.
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर आरोपी पर धारा 109(1), 331(7) बीएनएस का मामला दर्ज किया है जहां पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस का कहना है कि आरोपी पति घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.