सीतामढ़ी : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बसंतपुर पकड़ी गांव में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. अवैध संबंध के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है.
मृतकों की पहचान जय कुमार (26) और उनकी पत्नी चंचला देवी (23) के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. रीगा थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला अवैध संबंध के शक का लग रहा है. पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. घटना वाली रात भी पति-पत्नी के बीच जोरदार बहस और चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दी थीं.
मंगलवार सुबह परिवार की भाभी आंगन में पानी भरने पहुंचीं तो उन्होंने जय कुमार को जमीन पर गिरा देखा. उनके पास एक खाली गिलास पड़ा था. शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण पहुंचे. कमरे में जाकर देखा तो चंचला देवी का शव खून से लथपथ मिला. बताया जाता है कि गुस्से में जय कुमार ने पहले पत्नी का गला रेत दिया और फिर सल्फास की गोली खाकर जान दे दी. पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जब्त किए हैं और एफएसएल टीम को जांच में लगाया गया है. इस घटना से दंपती के दो छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं. बड़ा बेटा ऋषभ सिर्फ तीन साल का है, जबकि बेटी रिया महज दो साल की. माता-पिता की अचानक मौत से दोनों मासूम बेसहारा हो गए हैं.