सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में मंगलवार को लखनऊ-वाराणसी ट्रैक पर पटरी पार करते समय एक युवक का पैर कट गया। उसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के दरियापुर निवासी 45 वर्षीय रज्जब ब्रेड डिलेवरी का कार्य करता है। रोज की तरह मंगलवार को वो ब्रेड बांटते हुए गभड़िया रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा.
तभी उसने क्रासिंग के पार गाड़ी खड़ी किया और ट्रैक के पास पेशाब करने चला गया.पेशाब करके वापस लौटते समय रज्जब का पैर रेल की पटरियों में जा फंसा. स्थानीय लोग जब तक पहुंचते और मदद करते तब तक शंटिंग कर रहे रेलवे के इंजन आ गया.इंजन चालक ने देखने के बावजूद ब्रेक नहीं लिया.
ऐसे में सीधे इंजन युवक के पैर पर चढ़ा जिससे उसका दाहिना पैर कट गया.इस बीच परिजनों को घटना की सूचना हो गई.परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और बेटे की बुरी हालत देखकर चीखने चिल्लाने लगे.इस बीच रेल पटरियों पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को ई-रिक्शा से राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है.वही जीआरपी पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.