Left Banner
Right Banner

सुपौल में एक साथ उठी दो अर्थियां, चीख-पुकार से शवों की आंखें हुई नम…

सुपौल: जब गांव में दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर उत्साह और रौनक चरम पर थी. खुशियों के बीच अचानक आई सूचना ने दो लोगों की असमय मौत ने पूरे गांव की रफ्तार थाम दी. जिस घर से पूजा-पंडाल तक संगीत और हंसी-खुशी की गूंज सुनाई देनी चाहिए थी, वहां अब सिर्फ चीख-पुकार और मातम पसरा है. परिजनों की करुण चीत्कार ने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं. गांव के हर चौक-चौराहे पर सन्नाटा है, मानो उत्सव की जगह शोक ने डेरा जमा लिया हो.

दरअसल आपको बता दें पिपरा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत के महिचंदा गांव वार्ड नंबर 4 निवासी चंद्रभूषण कुमार मंडल 45 और जागो मंडल 65 एक बाइक पर सवार होकर अपने घर से वीरपुर गए थे. वहां से घर लौटने के क्रम में दोनों बाइक सवार व्यक्ति की रतनपुरा थाना क्षेत्र के कोसी बांध पर पिपराही के पास स्कार्पियो और मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना पर पहुंची रतनपुरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मंगलवार की सुबह जैसे ही शव वाहन से शव घर पहुंचा कि परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया सभी लोगों की आंखें नम हो गई. एक तरफ मृतक जागो मंडल की पत्नी ममता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह अपने पति से लिपटकर अपने साथ ले जाने की रट लगा रही थी.

मृतक जागो मंडल अपने पीछे दो बेटा और तीन बेटी को छोड़ गये. दूसरे मृतक जो बाइक चला रहे थे चन्द्र भूषण मंडल पिपरा प्रखंड जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र मंडल का दामाद बताया गया है जो अपनी पत्नी के लिए वीरपुर स्थित किसी दुकान में पायल खरीदें थे. जिनका रसीद मृतक के जेब में पाया गया. पत्नी पूनम देवी शिक्षिका है जो पति के मौत की खबर सुनकर बेसुध हो जाती थी उनका भी रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement