फतेहपुर : जिले के ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिधांव में शादी के दस माह बाद ही एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय रोशनी पत्नी अमन गुप्ता ने कथित तौर पर घर के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी.घटना के बाद ससुराल में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.
मृतका के मायके महाराष्ट्र प्रांत के जिला नागपुर थाना पछतौली से पहुंचे परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी 28 नवंबर 2024 को हुई थी.तभी से ससुरालीजन सोने की चेन और बाइक की मांग को लेकर रोशनी को प्रताड़ित कर रहे थे.मृतका के भाई आकाश नरेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि मांग पूरी न होने पर उसकी बहन की हत्या कर गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का रूप दिया गया.
परिजनों ने मृतका की जेठानी और जेठ पर भी प्रताड़ना और हत्या में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए हैं.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.