गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में दो दर्दनाक हादसों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.पहला हादसा मरवाही थाना क्षेत्र के निमधा गांव में हुआ, जहां एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा गौरेला-वेंकटनगर मार्ग पर हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक युवक की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
दरअसल मरवाही थाना क्षेत्र के निमधा खेरवा टोला में गांव के निवासी असवन सिंह गोंड का शव सड़क किनारे बने एक कुएं में पंप से लिपटा हुआ मिला.पुलिस के अनुसार, मृतक शराब का आदी था और बीती रात नशे की हालत में घर लौटते समय कुएं में गिर गया.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
वही दूसरा हादसा गौरेला-वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर हर्राटोला पुलिया के पास हुआ.यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक और घायल मध्यप्रदेशअनूपपुर जिले के मुंडा भेलमा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है, और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.