Left Banner
Right Banner

बिहार: मां का हत्यारा कलयुगी बेटा गिरफ्तार, ज़मीन बेचने से मना करने पर था नाराज 

औरंगाबाद : में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया. जमीन बेचने से मना करने पर कलयुगी बेटे ने मां को टांगी से काटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के मीरजापुर गांव की है. पकड़े गए आरोपी की पहचान उस गांव निवासी स्व. बिगन चौहान के पुत्र बसंत चौहान के रूप में की गई है.

मदनपुर सीडीपीओ चंदन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पकड़ा गया हत्यारोपी बसंत जमीन बेचना चाहता था जबकि उसकी मां डोमनी देवी (65 वर्ष) मना कर रही थी. इस बात से नाराज बसंत ने सोमवार की देर रात करीब आठ बजे टांगी से गर्दन पर वार कर मां की हत्या कर दिया.

मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इलाज के लिए दो लाख रूपये किसी से क़र्ज़ ले रखा था जिसे चुकाने के लिए वह जमीन बेचना चाहता था. जबकि मां विरोध कर रही थी. इसको लेकर अक्सर विवाद होता था. उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर लिया गया है. वहीं मामले में अनुसंधान जारी है. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पीएसआई सुरेन्द्र कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

Advertisements
Advertisement