चश्मदीदों के मुताबिक, सुबह करीब 6:30 बजे 60-65 साल का एक बुजुर्ग रेलवे पटरी के बीच जाकर बैठ गया. स्थानीय लोगों ने काफी समझाने और हटाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इसी बीच मधेपुरा से सहरसा की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 26301) वहां पहुंच गई. सुबह 6:36 बजे ट्रेन गुजरते ही बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गया.
तेज रफ्तार ट्रेन बुजुर्ग को करीब 30 फीट तक घसीटती चली गई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई और शव क्षत-विक्षत हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मधेपुरा RPF थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई, लेकिन किसी ने उसे पहचाना नहीं.
हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। रेलवे और पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रेल लाइन के आसपास सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से ट्रैक पर न जाएं.