सीधी: जिला अब रेलवे कनेक्टिविटी के नए दौर में प्रवेश करने जा रहा है. लंबे इंतजार के बाद रामपुर नैकिन रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और रेलवे विभाग ने यहाँ 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से इंजन चलाकर सफल टेस्टिंग की. यह टेस्ट रन पूरी तरह से सफल रहा, जिससे अब साफ हो गया है कि जल्द ही यहाँ से नियमित यात्री ट्रेनें दौड़ना शुरू हो जाएंगी.
इस मौके पर सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने क्षेत्रवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह पल रामपुर नैकिन ही नहीं, पूरे जिले के लिए ऐतिहासिक है। दशकों से लोग इस सुविधा का इंतजार कर रहे थे और अब वह घड़ी आ चुकी है जब सीधी का यह इलाका सीधे रेल नेटवर्क से जुड़ने वाला है. सांसद ने कहा कि रेलवे विभाग ने जिस तरह से कार्य को गति दी, उसके लिए ग्रामीण जनता आभार व्यक्त कर रही है.
ग्राम पंचायत रामपुर नैकिन के निवासी अशोक तिवारी ने बताया कि “हमें इस पल का इंतजार पूरे 10 साल से है. जब से इस रेलवे लाइन की घोषणा हुई थी, तब से हम सब ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. कई बार देरी हुई, लेकिन अब लग रहा है कि सपना सच होने वाला है.”
रेलवे विभाग के अभियंता सिद्धार्थ पटेल ने जानकारी दी कि रामपुर नैकिन तक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. पहले भी इंजन की धीमी रफ्तार से टेस्टिंग हो चुकी थी, लेकिन इस बार अंतिम टेस्ट में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इंजन चलाया गया. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि ट्रैक पूरी तरह सुरक्षित है और किसी भी तकनीकी गड़बड़ी को पहले ही दूर किया जा सके.