Left Banner
Right Banner

बिहार: मां प्लाजा मिनी फैशन मॉल के गोदाम में आग, दुर्गा पूजा सामग्री समेत 10 लाख रुपए का नुकसान

बांका : टाउन थाना क्षेत्र के शिवाजी चौक स्थित अलीगंज रोड पर सोमवार देर शाम मां प्लाजा मिनी फैशन मॉल के गोदाम में आग लग गई. इस घटना में गोदाम में रखी लगभग 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग लगने के समय मॉल में दुर्गा पूजा की खरीदारी कर रहे कई ग्राहक मौजूद थे, जिनमें अफरा-तफरी मच गई और सभी ने अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागना शुरू किया.

घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग तेजी से फैल रही थी और स्थानीय दुकानदार व आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आग पर नियंत्रण पाना कठिन साबित हो रहा था. फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम के मालिक आशीष कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के लिए यहां बड़ी मात्रा में पूजा सामग्री रखी हुई थी, जिसमें घी, तिल, दीपक, कीमती कपड़े और फैशन आइटम शामिल थे. आग में अधिकांश सामग्री जलकर नष्ट हो गई. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

पुलिस और फायर ब्रिगेड की कार्रवाई के बावजूद, घटना के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. स्थानीय प्रशासन और थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने दुकानदारों और मॉल मालिक से सुरक्षा उपायों को लेकर सतर्क रहने का आग्रह किया. मॉल में लगी आग ने आसपास के क्षेत्र में दहशत फैला दी और यह घटना दुर्गा पूजा के मौसमी खरीदारों के लिए चिंता का विषय बन गई.

Advertisements
Advertisement