Left Banner
Right Banner

Bihar: खेल सम्मान समारोह 2025 में 7.43 करोड़ रुपए से 812 खिलाड़ियों और कोचों को मिलेगा सम्मान, मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

पटना: बिहार सरकार हर साल अपने खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए खेल सम्मान समारोह का आयोजन करती है. इस बार बिहार के उत्कृष्ट खिलाड़ियों और खेल कर्मियों को कुल 7.43 करोड़ रुपए से सम्मानित किया जाएगा.  समारोह में कुल 812 लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें 630 खिलाड़ी, 152 पैरा खिलाड़ी, 1 खेल पदाधिकारी, 5 खेल संघ और 24 प्रशिक्षक शामिल हैं.

इस कार्यक्रम में चयनित खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट के साथ नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा. समारोह की तिथि जल्द घोषित की जाएगी और सभी पुरस्कार मुख्यमंत्री के हाथों प्रदान किए जाएंगे.इस बार के खेल सम्मान समारोह में 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक आयोजित नेशनल और इंटरनेशनल खेल इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और पदक विजेता खिलाड़ियों ने आवेदन किया था. इसमें नेशनल स्कूल गेम्स, नेशनल चैंपियनशिप, खेलो इंडिया यूथ गेम्स समेत अन्य महत्वपूर्ण खेल इवेंट्स के खिलाड़ी शामिल थे. योग्य पाए गए खिलाड़ियों ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कराया.

सभी आवेदन की जांच स्क्रुटनी कमेटी द्वारा की गई। समिति ने खिलाड़ियों, कोचों, खेल संघों और खेल अधिकारियों के प्रमाण पत्रों की पूरी जांच की. जिन आवेदनों को अस्वीकृत किया गया, उनकी सूची पोर्टल पर अपडेट कर दी गई. इसके अलावा, जिन लोगों को आपत्ति दर्ज करनी थी, उनके लिए अलग से तारीख भी घोषित की गई. सरकारी अधिकारियों का कहना है कि यह समारोह बिहार के खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और खेलों को बढ़ावा देगा.

Advertisements
Advertisement