उत्तर प्रदेश : बहराइच जनपद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है मोतीपुर तहसील में घाघरा नदी के किनारे एक बुजुर्ग युवक नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे इस दौरान अचानक वह डूब गए आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल सूचना उनके परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बुजुर्ग की तलाश करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर एसडीएम मोतीपुर रामदयाल संबंधित अधिकारियों के साथ पहुंचे, घाघरा नदी में पीएसी जवानों के द्वारा लगातार बुजुर्ग की तलाश की जा रही है बुजुर्ग के नदी में डूबने से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है.
पूरा मामला बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत ठोकर बंधा ग्राम गिरगिट्टी का है जहां पर 65 वर्षीय सुभाष घाघरा नदी में मछली पकड़ने के दौरान अचानक डूब गए आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उनको काफी देर तक ढूंढा लेकिन जब उनका पता नहीं चला तो उनके परिजनों को सूचित किया.
पर तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग को दी मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची और इस दौरान एसडीएम मोतीपुर रामदयाल भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि पीएसी के माध्यम से बुजुर्ग सुभाष को नदी में ढूंढा जा रहा है मौके पर लेखपाल और पुलिस के द्वारा पीएसी के साथ बुजुर्ग को नदी में ढूंढा जा रहा है.