Left Banner
Right Banner

जबलपुर: पुलिस आरक्षक ने घायल महिला को 100 मीटर तक पीठ में लादकर पहुंचाया अस्पताल, वीडियो हुआ वायरल!

जबलपुर : ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसा काम किया है, जिसे जो देखता, वह बोलता वाह, क्या बात है.डूयटी में तैनात एक पुलिस आरक्षक ने मानवता का परिचय देते हुए गंभीर रूप से घायल महिला को 100 मीटर तक अपनी पीठ में लादकर ना सिर्फ इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, बल्कि परिजनों को सूचना भी दी.

घायल महिला का निजी अस्पताल में इलाज जारी है,जिनकी हालत अब खतरे से बाहर है.ट्रैफिक पुलिस आरक्षक जितेंद्र दुबे के इस सराहनीय कदम की अधिकारी भी खुलकर तारीफ कर रहे है.पुलिसकर्मी का वह वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे.

आरक्षक जितेंद्र दुबे ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हुए।
जबलपुर में नवरात्रि पर्व के दौरान लोगों की भारी भीड़ शहर में उमड़ रही है.रविवार को ट्रैफिक संभालने के लिए आरक्षक जितेंद्र दुबे की डूयटी आगा चौक पर लगी हुई थी। रात करीब 10 बजे आगा चौक से थोड़ी ही दूरी पर एक महिला को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया.

महिला स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई। पैर में गंभीर चोट आने से लगातार खून बह रहा था.आसपास लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी। पुलिस आरक्षक ने लोगों से मदद भी मांगी, पर कोई तैयार नहीं हुआ.आरक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी, और फिर महिला को पीठ में लादकर 100 मीटर दूर अस्पताल ले जाकर भर्ती किया.

पुलिस आरक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि घटना में महिला की स्कूटी बुरी तरह टूट गई थी.उन्होंने बताया कि महिला फिलहाल अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है.पुलिस आरक्षक के इस सराहनीय पहल को लेकर एएसपी अंजना तिवारी ने कहा कि नवरात्रि में हमारा प्रयास रहता है, कि ट्रैफिक दुरुस्त रहे। आरक्षक जितेंद्र दुबे ने एक अच्छा काम किया है, भविष्य में भी जबलपुर पुलिस इसी तरह से जनता के लिए तत्पर रहेगी.

Advertisements
Advertisement