Left Banner
Right Banner

जमुई: विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पुलिस अधिकारियों का बड़ा तबादला, 17 अधिकारी नए थानों में किए स्थानांतरित

जमुई : विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. भारत निर्वाचन आयोग और बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर जमुई जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कुल 17 अधिकारियों को विभिन्न थानों और प्रतिष्ठानों में स्थानांतरित किया.

आदेश के अनुसार, वे पदाधिकारी जिन्होंने पिछले चार वर्षों में से तीन साल तक लगातार एक ही अनुमंडल में सेवा की है, उन्हें निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अन्य थानों में भेजा गया है. सभी अधिकारियों को तत्काल अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

प्रमुख तबादले :

खैरा थाना के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को चरकापत्थर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, महिला थाना की पदाधिकारी रिंकु रजक को चिहरा थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कुंज बिहार कुमार को चिहरा थाना अध्यक्ष पद से हटाकर खैरा में अपर थाना अध्यक्ष बनाया गया है. महिला थाना की पदाधिकारी अनुज कुमार को चुनाव कोषांग में भेजा गया है, जबकि आयुषी को मलयपुर से सिमुलतला थाना पदस्थापित किया गया है. नितिश कुमार को लछुआर से बिचकोरवा, रीतेश कुमार को गिद्धौर से चंद्रमंडी और दीपक कुमार को चंद्रमंडी से लछुआर भेजा गया है.

प्रेम प्रभात को लछुआर से चिहरा थाना, रूबी कुमारी-2 को गरही से सोनो थाना और धर्मेंद्र कुमार को बरहट से झाझा थाना पदस्थापित किया गया है. इसी तरह विपिन चंद्र पाल्टा चौधरी को लछुआर से झाझा, अनुप कुमार को मोहनपुर से सोनो, प्रभात राय को गिद्धौर से चकाई, अर्चना कुमारी को सिमुलतला से मलयपुर और नीलम कुमारी को जमुई थाना से सिमुलतला भेजा गया है. विशाल कुमार सिंह को चरकापत्थर से जमुई थाना का कार्यभार सौंपा गया है.

निष्पक्ष चुनाव की कवायद :

निर्वाचन आयोग का मानना है कि एक ही स्थान पर लंबे समय तक तैनात अधिकारी निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं. इसी कारण पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। जमुई में भी इसी प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई की गई है. जिले में अब चुनावी गतिविधियों को लेकर सख्ती और सतर्कता बढ़ा दी गई है. प्रशासन का दावा है कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement