छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिटायर्ड SECL कर्मी के घर से 13 लाख की चोरी हुई है। 3 अज्ञात चोर धारदार हथियार से ताला तोड़कर घर में घुसे। पहले उन्होंने लाइट बंद किया, फिर उनमें से एक युवक ने अपनी शर्ट उतारी और घर के बाहर लगे CCTV कैमरे को कपड़े से ढक दिया।
मामला मानिकपुरी चौकी क्षेत्र का है। ये पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई। कैमरे को ढकने के बाद चोरों ने अलमारी में रखे गहने-पैसे चुरा लिए। घटना के समय रिटायर्ड कर्मी बच्चों के पास पुणे गए हुए थे। घटना के 22 दिन बाद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
इसके अलावा जिले में क्राइम की 2 और घटनाएं सामने आई। मोबाइल दुकान में भी चोरी हुई है। वहीं, नवरात्रि पर्व पर पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर मारपीट की गई।
पहली घटना- घर से 13 लाख की चोरी
घटना 7 सितंबर की रात मानिकपुर चौकी क्षेत्र के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) डीएवी स्कूल के सामने क्वार्टर नंबर सी-54 में हुई। यहां सेवानिवृत्त कर्मी रमाकांत शर्मा के घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे। उन्होंने अलमारी तोड़कर लगभग 3 लाख रुपए नकद और 10 लाख रुपए से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।
रमाकांत शर्मा मानिकपुर खदान में फिटर के पद पर कार्यरत थे और 2 महीने पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे। घटना के समय वे अपनी पत्नी के साथ पुणे में बच्चों से मिलने गए हुए थे। चोरों की यह पूरी वारदात घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
मकान मालिक रमाकांत शर्मा ने बताया कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक चोरों को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने मानिकपुर चौकी पुलिस के साथ-साथ कोरबा एसपी और कोरबा सीएसपी से भी इस संबंध में शिकायत की है।
इस मामले में मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
दूसरी घटना- मोबाइल दुकान में 50 हजार की चोरी
वहीं, दूसरी घटना सोमवार (29 सितंबर) रात घंटाघर क्षेत्र की एक मोबाइल दुकान में सामने आई। चोरों ने दुकान के पिछले दरवाजे और सेंट्रल लॉक को तोड़कर एक लैपटॉप, 2 पुराने मोबाइल और अन्य एक्सेसरीज चुरा लीं।
दुकान संचालक लखन पटेल को अगली सुबह आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी दी। लखन के अनुसार, इस घटना में लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
तीसरी घटना- चाकू से युवक को मारा
29 सितंबर की रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। शिवाजी नगर में आयुष अग्रवाल (22 साल) अपनी मां को दुर्गा पंडाल छोड़कर घर लौट रहा था। करीब 9 बजे शिवाजी नगर के रहने वाले मितेश केंवट ने युवक का रास्ता रोका और चाकू दिखाकर मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान आयुष ने मदद के लिए शोर मचाया। लोगों को आता देख आरोपी मितेश मौके से भाग गया। इसके बाद आयुष ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने तत्काल एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश में भेजा। टीम ने आरोपी मितेश केंवट को पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और पंच बरामद किए, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
मारपीट की घटना के बाद दुर्गा पंडाल के पास भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ शिकायत की और बताया कि वह पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
शिवाजी नगर के निवासियों ने बताया कि यह मारपीट का पहला मामला नहीं है। शाम होते ही कुछ युवक बाइक पर उत्पात मचाते नजर आते हैं। लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाने और उत्पात मचाने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें कि आरोपी मितेश केंवट के खिलाफ मानिकपुर पुलिस ने साल 2022 में भी आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।