Left Banner
Right Banner

बिहार: जमुई में महाष्टमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, पूजा पंडालों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जमुई : महाष्टमी के अवसर पर मंगलवार को मां दुर्गा के पट खुलते ही शहर के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही भक्त माता के दर्शन के लिए कतारबद्ध होकर पंडालों में पहुंचने लगे. दशहरा पर्व को लेकर पूरे शहर में उल्लास और उत्साह का माहौल है.

शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में वीर कुंवर सिंह सेवा समिति द्वारा स्थापित भव्य पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र बना. यहां पाकिस्तान पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झांकी सजाई गई है, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. झांकी में भारतीय सेना की वीरता और शौर्य का चित्रण किया गया है, जिसे देखकर लोगों में देशभक्ति और उत्साह का संचार हुआ. इसके अलावा बड़ी दुर्गा पंच मंदिर और गांधी पुस्तकालय स्थित लाल बाबा दुर्गा पूजा समिति के पंडालों में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही. पूजा समितियों की ओर से दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. भक्तों के बैठने, प्रसाद वितरण और मार्गदर्शन के लिए स्वयंसेवक लगातार सक्रिय रहे.

दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कचहरी चौक, पंच मंदिर रोड, झाझा स्टैंड सहित शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. गांधी पुस्तकालय भवन तक आने-जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है और भीड़ नियंत्रण के लिए बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि दशहरा पर्व को देखते हुए शहर के हर चौक-चौराहे पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और पूजा पंडालों के आसपास CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मदद से हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन के सहयोग से पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं. शहरवासियों का कहना है कि इस बार दुर्गा पूजा पंडालों की भव्यता और सजावट आकर्षण का केंद्र बनी है. वहीं, प्रशासन की सख्ती और पूजा समितियों की सजगता से भक्तों को दर्शन में सुगमता हो रही है.

Advertisements
Advertisement