पन्ना: जिले से मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. अजयगढ़ बायपास पर तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो सगी बहन और उनका ममेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस के मुताबिक, चिमट गांव निवासी करण आदिवासी उम्र 19 साल पिता टूनगा, अपनी बहनों के साथ बड़ी देवन मंदिर माता के दर्शन करने गया था. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद करण अपनी बहनें अनारकली 10 वर्ष और अंजलि 13 वर्ष को लेकर बाइक से घर लौट रहा था. तभी अचानक छतरपुर से पन्ना की ओर आ रही तेज रफ्तार बस क्रमांक MP16 P 0273 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बच्चे सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
हादसे के बाद बस का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने बताया कि बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
मृतक करण पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और परिवार मजदूरी कर अपना जीवनयापन करता है. वहीं अनारकली और अंजलि सगी बहनें थीं और दोनों अपनी पढ़ाई कर रही थीं। करण उनका मामा का बेटा था. तीनों की असमय मौत से परिवार के सपने चकनाचूर हो गए हैं.
गांव में जैसे ही हादसे की खबर पहुंची, माहौल गमगीन हो गया. हर किसी की आंखें नम हो गईं. लोग परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे, लेकिन परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूमों की इस तरह सड़क हादसे में मौत ने सभी को झकझोर दिया है.
इस हादसे ने एक बार फिर जिले में तेज रफ्तार वाहनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बायपास पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं, लेकिन उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड कंट्रोल के लिए सख्त इंतज़ाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके.