कांकेर। जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान खुद को ही नुकसान पहुंचा रहें हैं। एक बार फिर पुलिस विभाग के एक आरक्षक ने एसएलआर राइफल से खुद को गोली मार ली है। लोहत्तर थाना में तैनात आरक्षक जागृत भंडारी पिछले कुछ दिनों से गुमसुम रहा करता था। आज अचानक उसने खुद को गोली मार कर खुदकुशी की कोशिश की। हालांकि जवान ने आत्महत्या करने का प्रयास क्यों किया है इसका खुलासा नहीं हो सका।
एएसपी मनीषा ठाकुर ने घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घायल जवान को भानुप्रतापपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।
Advertisements