औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के मदनपुर थानाध्यक्ष को कुछ दिन पूर्व सूचना मिली थी कि भुईया टोली में गड्ढानुमा कुँआ में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा उक्त शव की पहचान मो० रेयाज आलम उर्फ पिन्टु के रूप में किया गया.
इस संबंध में मृतक के भाई मो० इम्तेयाज के द्वारा दिनांक-25.09.2025 को मदनपुर थाना को अपने भाई पिन्टु के दिनांक-22.09.2025 से लापता होने से संबंधी आवेदन दिया गया था. जिस संदर्भ में मदनपुर थाना कांड संख्या-383/25, दिनांक-25.09.2025 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया. कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, सदर के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर कांड के त्वरित उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी गई.
गठित SIT टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया एवं छोटू कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मृतक मो० रेयाज आलम के द्वारा मेरी भतीजी एवं अभियुक्त बिलेन्द्र भुईया की पत्नी एवं अन्य अभियुक्तों के परिजनों के साथ अक्सर अवैध संबंध बनाने का प्रयास एवं छेड़-छाड़ किया जाता था. जिसको लेकर अभियुक्त एवं उसके परिजन मृतक से क्षुब्ध रह रहे थे. इसी क्रम में दिनांक-22.09. 2025 को हम सभी के द्वारा योजना बनाकर मृतक को मदनपुर बाजार से वापस लौटने के क्रम में उसके गर्दन पर लाठी से मारकर हत्या कर मदनपुर वार्ड नं0-01 स्थित भुईया टोली के पास गड्ढानुमा कुँआ में उसके शव फेक दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी को बरामद किया गया.
गिरफ्तारी किए गए व्यक्ति की पहचान छोटू कुमार पिता-स्व० सोहन प्रसाद, मदनपुर वार्ड नं-03,बिलेन्द्र भुईया उर्फ चेंगड़ा पिता रामवृक्ष भुईया, मदनपुर वार्ड नं-01,उपेन्द्र भुईया उर्फ बहरा पिता-स्व मितन भुईया, मदनपुर वार्ड नं-01,संतन भुईया उर्फ गुरूजी पिता-जितन भुईया, मदनपुर वार्ड नं-01,रमेश भुईया उर्फ बड़का हाथी पिता सोहराज भुईया,मदनपुर वार्ड नं-01 निवासी के रूप में हुई. इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ टू चंदन कुमार ने दी.