Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर: शैतानी बाधा से मुक्ति के नाम पर चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल, पांच गिरफ्तार, जानें कैसे चल रहा था खेल…

 

मिर्ज़ापुर: यूपी के मिर्ज़ापुर में प्रार्थना सभा की आंड में चर्च के अंदर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर सक्रिय हुईं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों को थाने ले जाकर पुलिस पूछताछ कर रही थी. बाद में में पुलिस ने तीन अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय रहवासियों का आरोप रहा है कि चर्च में रविवार को बड़े पैमाने पर धर्मान्तरण का धंधा चलता है. पैसे का लालच देकर कमजोर वर्ग के लोगों का धर्मांतरण कराया जाता है.

इस संदर्भ में मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत हिन्दू धर्मावलम्बियों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में संपरिवर्तन कराने सम्बन्धी आरोपों के सम्बन्ध में इन्द्रासन पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी कंचनपुर थाना अहरौरा द्वारा दी गयी लिखित तहरीर पर विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन निषेध अधिनियम 2021 बनाम देव सहायम डैनियल राज पुत्र देव चिचईया निवासी टीएन कुदकुड़ी थाना पुलियनगुड़ी जनपद तेनकाशी (तमिलनाडु) तथा मिथिलेश कुमार कोल पुत्र रमाशंकर कोल निवासी भरौलियों थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह थाना अहरौरा द्वारा सम्पादित की जा रही है.

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण द्वारा तत्काल टीमें बनाकर घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी व साक्ष्य संकलन के निर्देश दिये गये। जिसपर थाना अहरौरा की पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गयी तो पाया गया कि चर्च में कुछ लोगों को धर्मपरिवर्तन कराने के लिए एकत्र किया गया है और उन्हें प्रलोभन देकर धर्मपरिवर्तन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

शैतानी शक्तियों से मुक्ति दिलाने के नाम पर चल रहा था चंगाई सभा

इस अवैध कार्य में संलिप्त 2 व्यक्तियों क्रमशः देव सहायम डैनियल राज पुत्र देवबिचईया निवासी टीएन कुदकुड़ी थाना पुलियनगुड़ी जनपद तेनकाशी तमिलनाडु तथा मिथिलेश कुमार कोल पुत्र रमाशंकर कोल निवासी भरौलियों थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ में देव सहायम डैनियल राज ने बताया कि उसको इण्डियन मिशनरीज सोसाइटी तिरूनिवेली (तमिलनाडु) के द्वारा अहरौरा व नौगढ़ (चन्दौली) क्षेत्र का फील्ड इंचार्ज नियुक्त कर भेजा गया है और वर्तमान में सेन्ट माइकल चर्च सरिया, अहरौरा में रहकर वह इण्डियन मिशनरीज सोसाइटी के लिए जुलाई 2025 से काम कर रहा है. इसके पहले मधुपुर सोनभद्र में कार्यरत था. इण्डियन मिशनरीज सोसाइटी में उसको अहरौरा व नौगढ़ (चन्दौली) के क्षेत्रों में निर्बल, पिछड़े, आदिवासी वर्ग के लोगों को शैतानी शक्तियों से मुक्ति दिलाने के नाम पर चंगाई प्रार्थना सभा का चर्च में आयोजन कर के तथा गांव गाव अपने प्रचारकों के माध्यम से प्रार्थना सभा करके तथा लोगों को आर्थिक मदद आदि करके जोड़ा जाता है तथा धीरे-धीरे उनको प्रभु यीशु के चमत्कारी स्वरूप बताकर उनको प्रलोभन व शैतानी भय दिखाकर धर्मान्तरण कराया जाता है.

बताया कि अहरौरा क्षेत्र में करीब डेढ़ वर्ष से कोई फील्ड इन्चार्ज नियुक्त नहीं था क्योंकि पुलिस द्वारा पूर्व में अवैध रूप से बनी दो बस्तियों का ध्वस्तीकरण करके मुकदमें लिखे गये थे तब से यहां पर गतिविधियों बन्द थी। जुलाई 2025 से पुनः मुझे इस कार्य को करने के लिए भेजा गया है. अहरौरा क्षेत्र में ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार के लिए मेरे अधीन 8 (Evangelist) नियुक्त हैं, जिनको इण्डियन मिशनरीज सोसाइटी तिरूनिवेली द्वारा वेतन भत्ता तथा प्रार्थना सभा कराने के लिए घन मुहैया कराया जाता है. यह प्रचारक गांव-गांव जाकर खास तौर निर्बल, पिछड़े, आदिवासी समाज को मिशन से जोड़ते हैं और उनको ईसाई धर्मस्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का कार्य सिखाने के बहाने जोड़ा जाता है और उनको प्रार्थना सभाओं में ले जाकर धीरे-धीरे ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देकर तथा समय-समय पर उनकी आवश्यकताओं को देखते हुये सामान, पैसा आदि देते हुये पवित्र बाई बिल भी उनको दी जाती है और बाईबिल की शिक्षाओं को पढ़ने तथा प्रभु यीशु के गीत गाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और धीरे-धीरे उनका धर्मान्तरण कराया जाता है.

इन्हें किया गया है गिरफ्तार

देव सहायम डैनियल राज पुत्र देव बिचईया निवासी टीएन कुदकुड़ी थाना पुलियनगुड़ी जनपद तेनकाशी (तमिलनाडु)

मिथिलेश कुमार कोल पुत्र रमाशंकर कोल निवासी भरौलियों थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र

ओमप्रकाश पुत्र स्वर्गीय लालबहादुर निवासी रजौली थाना अदलहाट, मीरजापुर

पारस सोनकर पुत्र कल्लू सोनकर निवासी अनगढ़ रोड पुरानी अंजही धाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर

थामस राम सेवक पुत्र स्वर्गीय रामजीत निवासी करवदिया थाना चकिया, जनपद चन्दौली

अपराधिक इतिहास-

पुलिस के मुताबिक डैनियल शंकर उपरोक्त के विरूद्ध 2023 धारा-3/5(1) उप्र विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन निषेध अधिनियम एवं दर्ज़ किया गया था तथा 2021, 447 भादवि व 41/42 भारतीय वन अधिनियम थाना अहरौरा, में पंजीकृत होकर आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित है. इस दौरान पुलिस को सैलरी वेतन भत्ता, खर्चा सम्बन्धी रजिस्टर, डोनेशन रजिस्टर तथा धर्मान्तरण में संलिप्त व्यक्तियों का व्यक्तिगत डेटा, धर्मान्तरण कराये गये व्यक्तियों से सम्बन्धित रजिस्टर भी बरामद किया गया है. इसी तरह 4 मोबाइल फोन, 1 लैपटाप, 1 डीवीआर जिसमें महत्वपूर्ण डिजीटल साक्ष्य उपलब्ध है, जो जब्त किये गये है.

Advertisements
Advertisement